Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsShri Khatu Shyam Mitra Mandal Organizes Grand Celebration on Aja Ekadashi in Vijay Nagar
अजा एकादशी पर किया भजन संध्या का आयोजन
Amroha News - मंडी धनौरा। गुरुवार को अजा एकादशी पर नगर के विजय नगर में श्रीखाटू श्याम मित्र मंडल के संयोजन में भव्य श्रृंगार कर लखदाता श्याम सरकार की 222वीं पवित्र
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 30 Aug 2024 06:04 PM
गुरुवार को अजा एकादशी पर नगर के विजय नगर में श्रीखाटू श्याम मित्र मंडल के संयोजन में भव्य श्रृंगार कर लखदाता श्याम सरकार की 222वीं पवित्र ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। श्याम बाबा का संकीर्तन भी किया गया। भजन गायक दीपक शर्मा ने भजनों का गायन कर वातावरण भक्तिमयी बना दिया। कीर्तन के बाद श्याम बाबा को अर्पण कर श्रद्धालुओं को मोरछड़ी से झाड़ा भी लगाया गया। इस दौरान मीनू शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, सुमन, पारस, सचिन, नीरज रस्तौगी, स्वाति शर्मा, सौरभ शर्मा, पूनम, ज्योति आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।