Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsShri Akhand Jyoti Yatra Promotes Clean Ganga and Curriculum Inclusion

श्रीअखंड ज्योति यात्रा का स्वागत किया

Amroha News - हसनपुर में मां गंगा को स्वच्छ बनाने और गंगा गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग के साथ श्रीअखंड ज्योति यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गंगोत्री धाम से शुरू होकर पटना तक लगभग 1700 किमी की दूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 1 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
श्रीअखंड ज्योति यात्रा का स्वागत किया

हसनपुर। मां गंगा को स्वच्छ बनाने एवं गंगा गाथा को पाठ्यक्रम में सम्मिलित कराने की मांग को लेकर निकाली जा रही श्रीअखंड ज्योति यात्रा का शनिवार को स्वागत किया गया। श्रीहरि सेवा समिति गंगोत्री के अध्यक्ष रावल हरीश सैमवाल ने बताया कि मां गंगा को स्वच्छ रखने एवं मां गंगा की गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल कराने की मांग को लेकर गंगोत्री धाम से पटना तक लगभग 1700 किमी की श्रीअखंड ज्योति यात्रा का आयोजन किया गया है। 21 फरवरी को गंगोत्री धाम से शुरू हुई यात्रा 12 मार्च को पटना पहुंचकर संपन्न होगी। शनिवार को नगर में यात्रा के पहुंचने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के आवास पर व्यापारियों ने यात्रा संयोजक का स्वागत किया। इस दौरान अभिषेक अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, योगिता अग्रवाल, हर्षित सिंघल, संदीप गुप्ता, सचिन गुप्ता, अमित गुप्ता, मनोज गोयल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें