शादी समारोह में लहराए असलहे, पिस्टल से की छह राउंड फायरिंग
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शादी-ब्याह में रौब गांठने के लिए लोग असलहों का गलत इस्तेमाल कर
सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शादी-ब्याह में रौब गांठने के लिए लोग असलहों का गलत इस्तेमाल कर कायदे-कानून तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। सामने आया एक ऐसा ही ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान युवकों ने बेखौफ अंदाज में न सिर्फ असलहे लहराए बल्कि पिस्टल से छह राउंड अंधाधुंध हवाई फायरिंग भी की। हर्ष फायरिंग से जुड़े इन दो वीडियो ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अफसरों के बीच हड़कंप मचा दिया। हरकत में आई पुलिस आरोपी युवकों की तलाश के साथ ही फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। वीडियो किसी दूसरे शहर के होने की भी बात पुलिस की ओर से कही जा रही है।
मंगलवार सुबह शहर से जुड़े व्हाट्सऐप ग्रुप 14 और 15 सेकेंड के वायरल हुए यह दोनों वीडियो शहर के मोहल्ला छंगा दरवाजा के बताए जा रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वीडियो शादी समारोह में रिकॉर्ड किए गए हैं। जिसमें कुछ युवक डीजे पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। थिरकते हुए एक युवक हवा में असलहा लहरा रहा है जबकि दूसरे वीडियो में दिख रहा युवक पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग शुरू कर देता है और एक बाद एक छह फायर झोंक देता है। थोड़ी ही देर में दोनों वीडियो जिम्मेदार अफसरों के मोबाइल तक पहुंचते ही हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने पर ऐसा भी माना जा रहा है वीडियो किसी और शहर के हैं, जिन्हें अमरोहा से जोड़कर वायरल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।