Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsShooting Incident Over Land Dispute Leads to Death of Abdul Salam Police File Case Against Two

फायरिंग में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

Amroha News - बछरायूं। बीती रात जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग में घायल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 10 March 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
फायरिंग में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

बीती रात जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग में घायल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा में शनिवार को अब्दुल सलाम उर्फ सुखवा विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे थे। निर्माण कार्य की सूचना मिलने पर निकटवर्ती ग्राम मिलक मोती खेड़ा निवासी रितिक व अनिल आदि मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पहुंचते ही यहां ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी और धारदार हथियारों से हमला किया था। हमले में अब्दुल सलाम, उनकी पत्नी अख्तरी, व नबाब घायल हो गए थे। झगड़े की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा पर भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुखवा को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रविवार की तड़के उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। क्योंकि मामला दो समुदाय के लोगों से जुड़ा हुआ है। इसलिए गांव में शांति व्यवस्था के चलते पीएसी व पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंच गया था। मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण तोमर ने बताया कि विवाद में घायल अब्दुल सलाम की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अनिल व ऋतिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। नामजदों गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहे हैं।

रजबपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर रितिक, गिरफ्तारी को लगी तीन टीमें

पुलिस द्वारा नामजद किया गया रितिक का आपराधिक इतिहास है। रजबपुर थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है। रजबपुर थाने पर उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पुलिस ने बताया कि रितिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके धरपकड़ को लेकर पुलिस रात से ही दबिश दे रही है। दबिश के दौरान नामजद रितिक पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भाग गया। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी को तीन टीम लगी हुई है।

दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ग्रामीण पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। चर्चा है कि फायरिंग के समय आरोपियों की ओर से 15 से 16 लोग थे। पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।