Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsShooting Incident of Village Head Sparks Protests Against Land Encroachment in Ibrahimpur

जिम्मेदार अफसर खुद हटवाएं अवैध कब्जे

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। तालाब की जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के ग्राम प्रधान अत्यंत कुमार को गोली मारने का मामला तूल पकड़ता

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 28 Jan 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
जिम्मेदार अफसर खुद हटवाएं अवैध कब्जे

तालाब की जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर के ग्राम प्रधान अत्यंत कुमार को गोली मारने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अब ग्राम प्रधान संघ पुलिस-प्रशासन के विरोध में खुलकर उतर आया है। डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए तालाबों, आरआरसी सेंटर, पंचायत घरों के लिए चिन्हित जमीनों का कब्जा राजस्व विभाग और पुलिस से हटवाने की मांग की गई है। सोमवार को ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष महाराज सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान कलक्ट्रेट पहुंचे। समस्याओं को लेकर नारेबाजी की। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तालाबों के सौंदर्यीकरण, आरआरसी सेंटर और पंचायत घरों के लिए चिन्हित की गई जमीनों पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। इस कारण ग्राम प्रधानों की रंजिश बढ़ रही है। अवैध कब्जा हटाने में पुलिस व प्रशासनिक स्तर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। बताया कि नौगावां सादात तहसील के गांव इब्राहिमपुर में शुक्रवार शाम ग्राम प्रधान अत्यंत कुमार को गोली मारने की घटना भी रंजिश का ही हिस्सा है। हायर सेंटर में उपचार के बीच उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी है। अत्यंत कुमार द्वारा तालाब की जमीन से कब्जा हटाने के संबंध में डीएम से शिकायत की गई थी। डीएम ने नौगावां सादात तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को कब्जा हटवाने का आदेश भी दिया था। इसके बाद भी अधिकारियों ने तालाब से कब्जा हटवाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली। शासन से जब अवैध कब्जों की रिपोर्ट मांगी जाती है तो लेखपाल स्तर से फर्जी रिपोर्ट भेज दी जाती है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, उल्टा ग्राम प्रधानों को परेशान किया जाता है। ग्राम प्रधान संघ ने सार्वजनिक उपयोग की जमीन व रास्तों से राजस्व विभाग व पुलिस से कब्जा हटवाने की मांग की। डीएम निधि गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर इस संबंध में सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की। इस दौरान पुखराज सिंह, राकेश कुमार, नरेश सिंह, फारूक हुसैन, इम्तियाज, समता देवी, कोमल, उषा देवी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें