गंगा में बहकर आई महिला की सिर कटी लाश, सनसनी
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा में बहकर आई युवती की सिर कटी लाश को देख सनसनी फैल गई। पानी का बहाव कम होने के चलते लाश टापू पर ही फंस गई। नाव से पहुंची
तिगरी गंगा में बहकर आई युवती की सिर कटी लाश को देख सनसनी फैल गई। पानी का बहाव कम होने के चलते लाश टापू पर ही फंस गई। नाव से पहुंची पुलिस टीम ने बमुश्किल लाश को कब्जे में लिया। मृतका की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। दूसरे जिले से बहकर लाश के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। बुधवार देर शाम गंगा पार खेतों से लौट रहे गांव तिगरी के किसानों ने टापू किनारे एक सिर कटी लाश पड़ी देखी। आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंगा किनारे से नाव व गोताखोरों की मदद लेते हुए पुलिस टीम बमुश्किल मौके तक पहुंच सकी। लाश को पानी से बाहर निकालते हुए पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बताया जा रहा है कि लाश कपड़े में लिपटी हुई थी, सिर भी गायब था। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने बताया कि लाश को मोर्चरी पर सुरक्षित रखवा दिया गया है। आसपास जिलों की पुलिस को भी इस बाबत सूचना दे दी गई है। गुमशुदगियों का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। 72 घंटे तक शिनाख्त नहीं होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीते साल नौगावां सादात क्षेत्र में भी एक युवती की टुकड़ों में कटी लाश बरामद हुई थी, जिसकी शिनाख्त अभी तक भी पुलिस के लिए चुनौती बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।