Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाShiva devotees will pass under the surveillance of CCTV cameras

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में गुजरेंगे शिव भक्त

जिले की सीमा में कांवड़ मार्गों पर 23 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। संदिग्ध व शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 16 Feb 2020 12:44 AM
share Share

जिले की सीमा में कांवड़ मार्गों पर 23 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। संदिग्ध व शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाशिवरात्रि पर शिवभक्त बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, संभल, बदायूं आदि जिलों के कांवड़िए हरिद्वार, नीलकंठ, ऋषिकेश आदि स्थानों से कांवड़ में गंगा जल लाते हैं। अमरोहा के विभिन्न मार्गों से बम बम की जयकार के साथ कांवड़िए अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस-पीएसी तैनात की जाएगी। कांवड़ मार्गों पर प्रमुख स्थानों पर 23 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसपी डा.विपिन ताडा ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। रात में सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें