जलाभिषेक के लिए उमड़ रहा कांवड़ियों का रेला
Amroha News - सावन के चौथे सोमवार को ब्रजघाट गंगा धाम पर शिव भक्त भारी संख्या में जलाभिषेक के लिए पहुंचे। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने हाईवे पर कड़ी निगरानी रखी है। डीएम-एसपी लगातार यात्रा पर नजर बनाए हुए...
सावन के चौथे सोमवार के चलते जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का रेला मंजिल की ओर उमड़ रहा है। ब्रजघाट गंगा धाम पर जल और कांवड़ लेने के लिए अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और बरेली समेत आसपास के इलाकों के शिव भक्त भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों के जत्थे गुजर रहे हैं। शिव भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे है। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। 19 अगस्त को सावन माह का अंतिम सोमवार है। सावन का चौथा सोमवार कल है। जिसके चलते भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अमरोहा के ब्रजघाट में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। नेशनल हाईवे पर कांवड़िए गुजर रहे हैं। रविवार को भी काफी संख्या में हाइवे पर कांवड़ियों के जत्थे गुजर रहे हैं। डीजे की धुन पर भक्ति भजनों पर कांवड़िए थिरकते हुए तेजी से मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़िये डाक कांवड़ लेकर अपनी मंजिल की ओर जाते दिखाई दिए।
कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा को लेकर हाईवे पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। डीएम-एसपी भी लगातार कांवड़ यात्रा पर नजर बनाए हुए है। सीसीटीवी कैमरे से भी कांवड़ियों की सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।