नौगावां सादात में चार दिन से बिजली नहीं, गर्मी व पेयजल की किल्लत से बिलबिलाए लोग
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। शुक्रवार रात आंधी-बारिश से गुल हुई नौगावां सादात कस्बा समेत क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों की आपूर्ति सोमवार को चौथे दिन भी पूरी तरह स

शुक्रवार रात आंधी-बारिश से गुल हुई नौगावां सादात कस्बा समेत क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों की आपूर्ति सोमवार को चौथे दिन भी पूरी तरह से ठप रही। पेयजल की किल्लत के बीच लोग उमसभरी गर्मी में बिलबिला उठे। नगर पंचायत की पेयजलापूर्ति ठप होने से ड्रेस न धुलने के चलते सोमवार को बच्चे स्कूल नहीं गए। पानी के लिए हैंडपंपों पर भी लंबी कतार लगी। समस्या के बीच बिजली कर्मचारियों से लेकर अफसर तक उपभोक्ताओं के फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार रात आंधी के साथ आई मूसलाधार बारिश से जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। ध्वस्त हुई आपूर्ति कड़ी मशक्कत के बाद अमरोहा शहर में अगले दिन शनिवार को दोपहर बाद बहाल की जा सकी थी। वहीं अहरोई, सिवोरा, बुढ़नपुर, जोया ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति सोमवार को चौथे दिन भी गड़बड़ाई हुई है। यही हाल नौगावां सादात कस्बे और क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों की आपूर्ति का है। नौगावां सादात बिजलीघर और इसके दोनों फीडरों की आपूर्ति सोमवार को लगातार चौथे दिन भी पूरी तरह ठप रही। कस्बे की करीब 60 हजार आबादी समेत गांवों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाके में आपूर्ति ठप होने से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। दिन-रात की आपूर्ति बंद होने से पेयजल की किल्लत के बीच लोग उमसभरी गर्मी में बिलबिला उठे। कस्बे में आपूर्ति धड़ाम होने से नगर पंचायत के नलकूप बंद पड़े हैं। पेयजलापूर्ति ठप होने से ड्रेस न धुलने के चलते सोमवार को बच्चे स्कूल नहीं गए। कस्बे में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए हैंडपंपों पर भी लंबी कतार लगी। कुछ लोगों ने किराए पर जेनरेटर मंगवाकर जैसे-तैसे सबमर्सिबल पंप चलाकर घरों की छतों पर रखे वाटर टैंक फुल कराए। ऐसे में कस्बे में जल्द आपूर्ति चालू नहीं कराई गई तो बवाल होने का अंदेशा बना है। समस्या के बीच लोग आपूर्ति चालू कराने के लिए बिजलीघर को कॉल कर रहे हैं। वहीं बिजली कर्मचारियों से लेकर अफसर तक उपभोक्ताओं के फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदारों के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।
40 खंभे टूटे, तीन ट्रांसफार्मर जले
अमरोहा। शुक्रवार को आंधी-बारिश ने जमकर कहर बरपाया था। नौगावां सादात बिजलीघर की आपूर्ति के रास्ते में पांच किमी लाइनें टूटकर ध्वस्त हो गईं। इसके अलावा 40 खंभे टूटने और 50 इंसुलेटर खराब होने से आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। क्षेत्र के कोठी खिदमतपुर बिजलीघर के दो टावर क्षतिग्रस्त होने और तीन ट्रांसफार्मर जलने के बाद आपूर्ति अब तक भी बहाल नहीं हुई है।
आंधी-बारिश से भारी नुकसान हुआ है। कर्मचारी रात को दो बजे तक बिजलीघरों को ठीक करने में जुटे हैं। मंगलवार सुबह तक कस्बे की आपूर्ति सुचारू किए जाने की उम्मीद है।
राहुल कुमार निगम, एक्सईएन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।