अकबरपुर पट्टी में सड़क पर जलभराव, निकलना हुआ दूभर
अमरोहा, संवाददाता। बारिश से अमरोहा-अकबरपुर पट्टी मार्ग की दुर्दशा हो गई है। क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर वाहनों के दबाव
बारिश से अमरोहा-अकबरपुर पट्टी मार्ग की दुर्दशा हो गई है। क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर वाहनों के दबाव के चलते सड़क में गहरे गड्ढों के बीच बारिश का पानी जमा होने से ग्रामीणों का निकलना तक दूभर हो गया है। अकबरपुर पट्टी में मुख्य सड़क पर गांव में करीब 100 मीटर सड़क पर जलभराव के बीच कीचड़ पसरी हुई है। सड़क पर आते-जाते लोग आए दिन फिसलकर घायल हो रहे हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी से स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के बाहर भी करीब 500 मीटर की दूरी पर सड़क जगह-जगह से उखड़कर ग्रामीणों की परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क ठीक कराने की मांग को लेकर ग्रामीण अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगा रहे हैं। सुनवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जल्द सड़क की सुध न लेने पर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। वहीं ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि सड़क को जल्द ठीक कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।