सर्द हवा चली, आसमान में छाया घना कोहरा, ठंड संग ठिठुरन भी बढ़ी
Amroha News - अमरोहा/गजरौला, हिटी। तेज सर्द हवा संग आसमान में छाई कोहरे की घनी चादर ने मंगलवार सुबह ठंड और बढ़ा दी। कोहरे से नेशनल व स्टेट हाईवे समेत अन्य मार्गों प
तेज सर्द हवा संग आसमान में छाई कोहरे की घनी चादर ने मंगलवार सुबह ठंड और बढ़ा दी। कोहरे से नेशनल व स्टेट हाईवे समेत अन्य मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। दोपहर में धूप निकलने पर कोहरे से कुछ राहत मिली लेकिन गलनभरी ठंड से दिनभर लोग परेशान रहे। शाम होते ही एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई। इस बीच गजरौला में अलाव के इंतजाम धड़ाम साबित हो रहे हैं। मौसम में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शाम होते ही सर्दी का असर बढ़ने के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। वहीं सुबह के समय भी लोग देर से ही घरों के बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में कारोबार के साथ ही आम लोगों के जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार तड़के से ही आसमान में घना कोहरा छा गया, सर्द हवा भी चली। ऐसे में ठंड और भी बढ़ गई। गजरौला शहर में अलाव नहीं जलने के चलते आम लोग सार्वजनिक स्थानों पर ठंड में ठिठुरते नजर अए। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों के अलावा चौपला पर बसों के इंतजार में खड़े यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूली बच्चे भी ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल तक पहुंचे। कोहरे की वजह से दिल्ली-लखनऊ नेशनल व बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे समेत अन्य मार्गों पर यातायात भी प्रभावित रहा। दोपहर में धूप निकलने पर कोहरा छंटने पर लोगों ने कुछ राहत की सांस ली लेकिन गलनभरी सर्दी का सितम बरकरार रहा। वहीं गजरौला शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।