कोहरे की चादर में लिपटी अमरोहा की सुबह, ठंड में सिहरे लोग
Amroha News - अमरोहा। बुधवार सुबह मौसम के तेवर बेहद तल्ख रहे। जिला घने कोहरे और की आगोश
बुधवार सुबह मौसम के तेवर बेहद तल्ख रहे। जिला घने कोहरे और की आगोश में रहा। सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाने से सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित रही। दृश्यता कम होने से हाईवे पर वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह सर्द हवा से सिहरन बढ़ गई। सर्दी से लोग कांप उठे हैं। सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों में ही कैद रहे। गर्म कपड़ों के बावजूद सर्दी में कंपकंपी छूटती रही। ठंड से राहत पाने के लिए अलाव, हीटर का सहारा लिया गया। इस दौरान न्यूनतम तापमान सात व अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। दृश्यता 14 किमी दर्ज की गई। तीन किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवा चली। सूर्य देव कोहरे में छिपे रहे। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते अगले कुछ दिन ठंड बढ़ने के साथ ही आसमान में कोहरे का असर बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी व बारिश की संभावना भी जताई गई है।अगले चार दिन सर्दी से राहत के आसार कम हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। चिकित्सकों ने ठंड में बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।