अमरोहा में संवेदनशील मतदान केंद्रों ने बढ़ाई पुलिस-प्रशासन की टेंशन
Amroha News - पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की तैयारी में जुटी पुलिस की टेंशन संवेदनशील मतदान केंद्रों ने बढ़ा दी है। जनपद में 218 मतदान केंद्र...
अमरोहा। निज संवाददाता
पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की तैयारी में जुटी पुलिस की टेंशन संवेदनशील मतदान केंद्रों ने बढ़ा दी है। जनपद में 218 मतदान केंद्र संवेदनशील, 175 अति संवेदनशील व 70 अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में विभाजित किए गए हैं। संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र ऐसे हैं, जो विशेष वजह से लड़ाई, झगड़े और विवाद के लिए बदनाम हैं।
जनपद में अमरोहा, हसनपुर, गजरौला, जोया, गंगेश्वरी व धनौरा समेत छह ब्लाक हैं। जिनमें ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव कराने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस ने सामान्य, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का वर्गीकरण शुरू कर दिया है। ताकि जरूरत के हिसाब से पुलिस बल तैनात किया जा सके। मगर इस बार अति संवेदनशील व संवेदनशील प्लस की श्रेणी में शामिल किए गए मतदान केंद्रों ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। जनपद में सबसे अधिक संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्र अमरोहा ब्लाक में व अति संवेदनशील गंगेश्वरी ब्लाक में पड़ रहे हैं। नीचे ब्लाकवार सामान्य, संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची दी गई है।
ब्लाक सामान्य संवेदनशील, अति संवेदनशील अति संवेदनशील प्लस
अमरोहा- 27 68 44 7
जोया- 150 7 32 0
धनौरा- 99 0 19 15
गजरौला- 32 65 11 13
हसनपुर-38 37 26 20
गंगेश्वरी-18 41 43 15
अति संवेदनशील प्लस में शामिल
अमरोहा। आमतौर पर सीधे सादे लोगों को यही पता है कि मतदान केंद्र संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में विभाजित किए जाते हैं। मगर इस बार पंचायत चुनाव में मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील के साथ ही अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी में वह मतदान केंद्र रखे गए हैं, जहां पर किसी कारण विशेष की वजह से लड़ाई झगड़े और विवाद होते हैं, जबकि अति संवेदनशील वह हैं जहां पर बीते सालों में विवाद हुए हों।
जनपद में पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी हैं। मतदान केंद्रों का वर्गीकरण कर लिया गया है। जिससे जरूरत के हिसाब से पुलिस बल तैनात किया जा सके।
अजय प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।