अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर को एसडीएम ने किया सील
Amroha News - एसडीएम बृजपाल सिंह ने मंडी धनौरा में बिना पंजीकरण चल रहे गुप्ता पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया। संचालक महेश चंद्र गुप्ता ने आवश्यक दस्तावेज नहीं दिए, जिससे एसडीएम ने लैब को सील कर दिया और स्वास्थ्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 3 April 2025 05:53 AM

एसडीएम बृजपाल सिंह ने डीएम के निर्देश पर बुधवार को मंडी धनौरा के शेरपर चुंगी पर बिना पंजीकरण अवैध संचालित गुप्ता पैथोलॉजी सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें संचालक महेश चंद्र गुप्ता ने मांगे जाने पर लैब के संचालन से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं किए। इस पर एसडीएम ने लैब को सील कर दिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर संचालक के खिलाफ एसडीएम ने मुकदमा दर्ज कराया। एसडीएम ने कहा कि किसी भी हालत में अवैध संचालित अस्पताल व पैथोलॉजी लैब का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। मामला संज्ञान में आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।