Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाSchool Children Struggle with Muddy Roads in Mohammadpur Sultanther

सुल्तानठेर में स्कूल की राह कीचड़ से पटी, बच्चों का चलना दुश्वार

गजरौला, संवाददाता। क्षेत्र के मोहम्मदपुर सुल्तानठेर में स्थित स्कूल की राह मुश्किल हो गई है। स्कूल में पढ़ने वाले 476 बच्चे आते जाते कीचड़ में सन जाते

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 19 Sep 2024 07:13 PM
share Share

क्षेत्र के मोहम्मदपुर सुल्तानठेर में स्थित स्कूल की राह मुश्किल हो गई है। स्कूल में पढ़ने वाले 476 बच्चे आते जाते कीचड़ में सन जाते हैं। वाहनों के फिसलने पर स्कूल के शिक्षक भी कई बार चोटिल हो चुके हैं। जानकारी होने के बाद भी अधिकारी बच्चों की समस्या से अंजान हैं। बारिश होने पर रास्ते की हालत और बदतर हो गई है। जिसके चलते फिलहाल कई बच्चों ने स्कूल तक जाना बंद कर दिया है। गांव के सभी रास्तों की हालत काफी खस्ता है लेकिन स्कूल का मुख्य रास्ता सबसे ज्यादा खराब है। कीचड़ पसरी होने की वजह से पैदल निकलना तक मुश्किल हो रहा है। कीचड़ में लोग फिसलकर गिर जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। कीचड़ में पैर फिसलकर रोज बच्चे रास्ते में गिर जाते हैं। उनकी ड्रेस खराब होने के साथ ही बस्तों में रखी किताबें तक पानी में भीग जाती हैं। फिसलने के डर से बच्चे पैरों से चप्पल, जूते निकालकर हाथों में लेकर किसी तरह कीचड़ वाले रास्ते को पार कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को भी रास्ते में कीचड़ पसरी होने की जानकारी है। बावजूद इसके बच्चों की इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। गुरुवार को कीचड़ वाले रास्ते से बच्चों के गुजरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया है लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है।

स्कूल में भर जाता है गांव का पानी

गजरौला। पानी की उचित निकासी नहीं होने से स्कूल में गांव का पानी भर जाता है। जिसके चलते स्कूल परिसर में भी कीचड़ पसरी है। बारिश के मौसम में कीचड़ की वजह से बच्चे शौचालय तक नहीं जा पाते हैं। साथ ही स्कूल की सफाई व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। स्कूल के स्टाफ ने विभागीय अधिकारियों को इस प्रकरण की सूचना दे रखी है।

ग्राम प्रधान पर गांव में विकास कार्य नहीं करवाने का आरोप

गजरौला। ग्राम प्रधान पर गांव में विकास कार्य नहीं करवाने का आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सभी रास्तों पर काफी समय से कीचड़ पसरी हुई है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। अधिकारियों से कई बार समस्या का समाधान करवाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी है।

गांव में कीचड़ पसरी होने का मामला संज्ञान में नहीं है। गांव का निरीक्षण कर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। ग्राम प्रधान से बात करके सबसे पहले स्कूल वाले रास्ते का प्रस्ताव बनवाकर उसे पक्का कराया जाएगा।

अरुण कुमार, खंड विकास अधिकारी गजरौला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख