डिडौली पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे सैंतली के ग्रामीण
सायमा हत्याकांड का पर्दाफाश करने की जद्दोजहद में जुटी डिडौली पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सायमा के पति से पूछताछ किए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। पुलिस के खिलाफ...
सायमा हत्याकांड का पर्दाफाश करने की जद्दोजहद में जुटी डिडौली पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। सायमा के पति से पूछताछ किए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिसकर्मियों का घेराव किया।
पुलिस पर पत्नी व बच्चों को खोने वाले आसिफ और उसके परिवार का उत्पीड़न का आरोप लगाया। गांव निवासी सायमा पत्नी आसिफ की तीन दिन पूर्व गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। उसकी ढाई साल की बेटी नजमुलहरा व डेढ़ वर्षीय बेटे हैदर अली के शव भी दम घुटने के बाद घर के भीतर डबल बैड के बॉक्स में पड़े मिले थे। वारदात के बाद से सैंतली में मातम पसरा है। हर कोई सदमे में है। उधर, शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। गांव में पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस टीम का घेराव कर नारेबाजी की। आसिफ व उसके परिवार का नाजायज उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। महिलाएं, बच्चे, बड़े सभी लोग सड़क पर उतर गए। इस दौरान कईं महिलाएं बेहोश भी हो गईं। जैसे तैसे हालात संभले। उधर, डिडौली प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने पुलिस टीम के घेराव की घटना से साफ इन्कार किया। उनका कहना है कि पुलिस टीम गांव में मामले को लेकर गवाहों के बयान दर्ज करने गई थी। बताया कि बयान दर्ज करने के साथ ही पुलिस जांच लगातार जारी है। निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि प्रकरण में सायमा के पति की तहरीर पर पुलिस ने मृतका सायमा के ही खिलाफ दोनों बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। सायमा के ससुराल पक्ष ने उसकी मानसिक हालत पर सवाल खड़ा करते हुए उसके ऐसा कदम उठाने का अंदेशा जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।