Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRPF Head Constable Dies of Heart Attack at Railway Station

अमरोहा में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। शहर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों न

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 25 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
अमरोहा में आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

शहर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। शहर के रेलवे स्टेशन की आरपीएफ चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल साजिद अली खान मूलरूप से नौगावां सादात क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला गांव के निवासी थे। रोज की तरह वह रविवार सुबह आठ बजे रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के लिए आए थे। अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। इस पर साथी कर्मचारियों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हेड कांस्टेबल की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं रेलवे स्टाफ और साथी कर्मचारियों में भी शोक है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पांच भाइयों में मझले साजिद अली खान की मौत से परिवार में पत्नी हसीना और चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के छोटे भाई फुरकान अहमद और इरफान भी आरपीएफ में तैनात हैं। फुरकान अहमद और मृतक साजिद अली खान एक साथ रेलवे पुलिस में भर्ती हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें