लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 10 नवंबर से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट
Amroha News - तिगरी गंगा मेले के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 10 नवंबर से भारी वाहनों और 13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जाम की समस्या से बचने के लिए विशेष इंतजाम...
तिगरी गंगा मेले को लेकर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। 10 नवंबर की दोपहर से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा जबकि 13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया जाएगा। 11 नवंबर को देवोत्थान के बाद तिगरी गंगा मेले की ओर श्रद्धालुओं का उमड़ना तेज हो जाएगा। इस बार सात नवंबर से मेले का शुभारंभ किया जा रहा है। मेले में वाहनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में हाईवे पर जाम की समस्या बन सकती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और जाम की स्थिति नहीं बने, इसको लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस-प्रशासनिक स्तर से रूट डायवर्जन प्लान भी प्रस्तावित कर दिया गया है। 11 नवंबर की शाम से भारी और 13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट हाईवे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। कार, पिकअप, टाटा मैजिक आदि वाहन भी इसमें शामिल रहेंगे।
इंसेट :
रूट डायवर्जन प्लान एक नजर में :
- शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुंलदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
-बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को आवंला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, डिबाई, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
-रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला होते हुए दिल्ली की ओर रवाना किया जाएगा।
-मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद से संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिंकदराबाद होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
-मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले वाहन टीएमयू, अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ की ओर रवाना किए जाएंगे।
-चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जलीलपुर से रूट डायवर्ट कर गंगा पुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली रवाना किए जाएंगे।
-संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर रवाना किया जाएगा, किसी भी वाहन को हसनपुर की दिशा में नहीं भेजा जाएगा।
-अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।
-गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हसनपुर से गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर रवाना किए जाएंगे।
-दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली, लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को लालकुआं की ओर मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा।
-हापुड़ व मेरठ से गढ़ के बीच से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गढ़ चौपला से हापुड़ से डायवर्ट कर बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी बिलारी, शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।
कोट :
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर 10 नवंबर से भारी और 13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी संभव उपाय किए जाएंगे। 16 नवंबर की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
कुंवर अनुपम सिंह, एसपी अमरोहा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।