Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाRoute Diversion for Vehicles on Delhi-Lucknow Highway from November 10 to 16

तिगरी गंगा मेला : लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर आज से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट

-13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट भी किया जाएगा डायवर्ट -13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट भी किया जाएगा डायवर्ट-13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट भी किया

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 10 Nov 2024 12:01 AM
share Share

-13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट भी किया जाएगा डायवर्ट -16 नवंबर की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा लागू

गजरौला, संवाददाता।

कॉमन इंट्रो...

तिगरी गंगा मेले को लेकर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर आज से रूट डायवर्जन प्लान को लागू कर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। 13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया जाएगा। 11 नवंबर को देवोत्थान के बाद तिगरी गंगा मेले की ओर श्रद्धालुओं का पहुंचना तेज हो जाएगा। पुलिस-प्रशासनिक स्तर से रूट डायवर्जन प्लान भी प्रस्तावित कर दिया गया है। 10 नवंबर की शाम से भारी और 13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट हाईवे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। कार, पिकअप, टाटा मैजिक आदि वाहन भी इसमें शामिल रहेंगे।

इंसेट :

रूट डायवर्जन प्लान एक नजर में :

-शाहजहांपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुंलदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

-बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को आवंला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, डिबाई, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

-रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला होते हुए दिल्ली की ओर रवाना किया जाएगा।

-मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद से संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिंकदराबाद होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

-मुरादाबाद से मेरठ की ओर जाने वाले वाहन टीएमयू, अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ की ओर रवाना किए जाएंगे।

-चांदपुर से गजरौला होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जलीलपुर से रूट डायवर्ट कर गंगा पुल से होते हुए हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली रवाना किए जाएंगे।

-संभल से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर रवाना किया जाएगा, किसी भी वाहन को हसनपुर की दिशा में नहीं भेजा जाएगा।

-अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

-गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हसनपुर से गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर रवाना किए जाएंगे।

-दिल्ली-गाजियाबाद से बरेली, लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को लालकुआं की ओर मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए लखनऊ भेजा जाएगा।

-हापुड़ व मेरठ से गढ़ के बीच से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गढ़ चौपला से हापुड़ से डायवर्ट कर बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी बिलारी, शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जाएगा।

कोट :

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर 10 नवंबर से भारी और 13 नवंबर से हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। हाईवे पर जाम न लगे। इसके लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। 16 नवंबर की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।

कुंवर अनुपम सिंह, एसपी अमरोहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें