रोटरी क्लब आस्था ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
हसनपुर, संवाददाता। रोटरी क्लब आस्था समाजसेवा के कार्यों में लगा हुआ है। जरूरतमंदों की मदद करना ही रोटरी आस्था का मकसद है। शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्र
रोटरी क्लब आस्था समाजसेवा के कार्यों में लगा हुआ है। जरूरतमंदों की मदद करना ही रोटरी आस्था का मकसद है। शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में भी क्लब द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। बुधवार रात नगर में आयोजित रोटरी क्लब आस्था के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट गर्वनर दीपा खन्ना ने उक्त बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मां शारदा के चित्र पर समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया। क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल एवं सचिव राजीव कंसल ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बताया कि क्लब द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया है, हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाए गए हैं। 10 जरूरतमंद बच्चों की फीस भी जमा कराई गई है। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। संचालन विशाल अग्रवाल एवं अक्षी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अर्पण गुप्ता, डा.तीर सिंह सिरोही, ब्रह्मदत्त त्यागी, सुनील कुमार सक्सेना, विनय गुप्ता, विनोद कुमार सक्सेना, रश्मि अग्रवाल, उमा गुप्ता, सत्यवती सक्सेना, कृष्ण अवतार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, आदेश अग्रवाल, तारिक खां, मयंक अग्रवाल, मीनू बंसल, श्यामसुंदर मौर्य, रामकुमार, सतीश प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।