रोबोटेक स्काई पैंथर ने चार विकेट से जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
Amroha News - अमरोहा। द आर्यंस स्कूल जोया में शुक्रवार को खेले गए स्व.जसवंत सिंह मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोबोटेक स्काई पैंथर ने चाइल्ड क्लीनिक येलो
द आर्यंस स्कूल जोया में शुक्रवार को खेले गए स्व.जसवंत सिंह मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोबोटेक स्काई पैंथर ने चाइल्ड क्लीनिक येलो लाइंस पर चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। चाइल्ड क्लीनिक येलो लाइंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर नौ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। इसमें मोहम्मद हसन ने 40 और काशिफ ने 35 रन का सहयोग किया। रोबोटिक स्काई पैंथर की ओर से आदि लिट्ट ने दो, आदित्य ने तीन व अयान ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रोबोटेक स्काई पैंथर ने छह विकेट पर 164 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। इसमें सादिक खान ने नाबाद 78 व नक्श ने 33 रन बनाए। चाइल्ड क्लिनिक येलो लाइंस की ओर से दानिश ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। हरपाल सिंह चौधरी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सादिक खान को दिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक अनिल लिट्ट, जयदेव सिंह, गौरव चौधरी, अमन लिट्ट, रिजवान पाशा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।