भाई दूज पर नहीं रहेगी बसों की किल्लत
रोडवेज अधिकारियों ने भाई दूज पर्व पर बसों की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया है। रविवार को बहनें-भाई अपने घरों पर एक-दूसरे के माथे पर तिलक करेंगे। रोडवेज ने यात्रियों की संख्या बढ़ने पर तुरंत अतिरिक्त...
रोडवेज अफसरों ने भाई दूज पर बसों की किल्लत नहीं होने का दावा किया है। भाई दूज पर्व रविवार को मनाया जाएगा। कहीं बहनें-भाइयों के घर पहुंचकर उनके माथे पर तिलक करेंगी तो वहीं भाई भी बहनों के घर पहुंचेंगे। ऐसे में रोडवेज ने बेहतर बस संचालन को लेकर तैयारी की है। शनिवार से बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। रोडवेज अफसरों का दावा है कि अगर सवारियां अधिक होती है, तो तुरंत बसें चला दी जाएंगी। हर रूट पर एक अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। अमरोहा से सबसे अधिक यात्री मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, नूरपुर, चांदपुर, बिजनौर, धामपुर आदि स्थानों के लिए निकलते हैं। इन स्थानों के लिए बसों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है। लोकल मार्गों पर भी बसों के चक्कर बढ़ाए गए हैं। डिपो में अन्य ड्यूटियों पर कार्यरत चालक-परिचालक स्टाफ को भी तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है। एआरएम मोहम्मद शफी के मुताबिक फिलहाल रूटीन में भी अधिक बसें चल रही है। दस नवंबर तक अतिरिक्त बसों का संचालन लगातार जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।