सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली जागरूकता रैली
Amroha News - अमरोहा। जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नगर कोतवाली प्रभारी रणदीप सिंह ने जागरूकता रैली को ह
जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नगर कोतवाली प्रभारी रणदीप सिंह ने जागरूकता रैली को हर झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली आजाद मार्ग, मंडी चौब, बड़ा बाजार, कोतवाली, मच्छरट्टा आदि स्थानों से होते हुए वापस कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पंकज, करतार सिंह, अवधेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, सुधीर कुमार गुप्त, कुबेर सिंह, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन डा. शिवशंकर यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।