महंगाई की मार : सरसों का तेल और रिफाइंड बिगाड़ रहा रसोई का बजट
गजरौला, संवाददाता। सब्जी पर महंगाई के बाद अब खाद्य वस्तुओं के दाम भी बढ़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा दाम सरसो तेल पर बढ़े हैं। प्रति लीटर दाम 130 रुपये से
सब्जी पर महंगाई के बाद अब खाद्य वस्तुओं के दाम भी बढ़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा दाम सरसो तेल पर बढ़े हैं। प्रति लीटर दाम 130 रुपये से बढ़कर 170 रुपये तक पहुंच गए हैं। रिफाइंड के दाम भी 20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े हैं। इसके साथ ही आटा व काले चने के दामों में भी इजाफा हुआ है। आम जन के प्रयोग में आने वाली वस्तुओं पर महंगाई बढ़ती जा रही है। अभी तक सब्जी के दाम बढ़े थे लेकिन अब अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं। बात अगर सरसो तेल की करें तो बाजार में एक लीटर सरसो तेल की कीमत 10 दिन पहले जहां 130 रुपये थी वहीं अब यह बढ़कर 170 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 110 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला रिफाइंड पाउच भी 130 रुपये का मिल रहा है। पांच किलो आटे के पैकेट पर भी दस रुपये तक दाम बढ़े हैं। काले चने पर भी दस रुपये प्रति किलो तक दाम बढ़े हैं। बढ़ती मंहगाई से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ेगा।
-लगातार महंगाई बढ़ रही है। सबसे ज्यादा खाद्य वस्तुएं महंगी हो रही हैं। रसोई का बजट बिगड़ रहा है। ऐसे में जरुरत के अनुसार ही खाद्य वस्तुएं खरीदनी पड़ रही हैं। महंगाई पर अंकुश लगना चाहिए।
टीना वर्मा, गृहणी
-बढ़ती महंगाई में मध्यम वर्ग के लोगों के लिए घर खर्च पूरा करना मुश्किल हो रहा है। रोजाना इस्तेमाल में आने वाली ज्यादातर वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं जबकि आमदनी नहीं बढ़ी है। ऐसे में आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। खाद्य वस्तुओं पर बढ़ी महंगाई का बोझ और संकट में डालेगा।
मीनाक्षी सिंह, गृहणी
-महंगाई में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। जरुरत से कम सामान खरीदना पड़ रहा है। अभी तक खाद्य वस्तुओं पर ज्यादा महंगाई नहीं थी लेकिन अब बढ़ गई है। इससे खाद्य वस्तुओं की खरीदारी में भी कमी जाएगी।
किरन, गृहणी
-सरसो तेल के अलावा रिफाइंड, आटा आदि पर बीते दस दिन में महंगाई बढ़ी है। आटा अभी और भी महंगा हो सकता है। इन दिनों प्रत्येक वर्ष खाद्य वस्तुएं महंगी होती हैं लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही मंहगाई बढ़ी है।
गगनदीप सिंह, दुकानदार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।