कोल्ड डायरिया व निमोनिया की गिरफ्त में आने लगे बच्चे, सीएचसी में लगी भीड़
गजरौला में ठंड के कारण बच्चों में कोल्ड डायरिया और निमोनिया के मामले बढ़ रहे हैं। चिकित्सक अभिभावकों को बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में बीमार बच्चों...
गजरौला, संवाददाता। ठंड की चपेट में आने से बच्चे बीमार हो रहे हैं। कोल्ड डायरिया और निमोनिया से बीमार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सक बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने का सुझाव दे रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। सर्दी के तेवर छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं। बच्चे कोल्ड डायरिया व निमोनिया की गिरफ्त में आ रहे हैं। यही वजह है कि सीएचसी के साथ बाल रोग विशेषज्ञों के यहां बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। बुखार, खांसी, जुकाम आदि से पीड़ित बच्चों को भी उनके अभिभावक अस्पताल लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन इस वक्त निमोनिया व कोल्ड डायरिया से बीमार बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। शनिवार को सीएचसी में 14 बच्चे निमोनिया व छह बच्चे डायरिया से पीड़ित पहुंचे। चिकित्सक ने उनकी जांच कर दवा दी। साथ ही बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि मौसम की शुरुआती ठंड से बच्चों के कोल्ड डायरिया व निमोनिया होता है।
इन बातों का रखें ध्यान
-बच्चों को ठंड से बचाएं
-मां को भी ठंड से बचना जरूरी
-मां को पौष्टिक आहार लेना चाहिए
-पर्याप्त मात्रा में गुनगुना पानी पीना चाहिए
-तबीयत बिगड़े तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं
कोल्ड डायरिया और निमोनिया से बीमार होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है। बीमारी के शुरुआती दौर में ही उपचार से राहत मिल जाती है। ऐसे मौसम में सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
डा.योगेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।