खुलासा : हैंगिंग से हुई थी दानवती की मौत
कोतवाली क्षेत्र के गांव करनखाल निवासी विवाहिता की मौत हैंगिंग के चलते हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। बुधवार दोपहर बाद पुलिस को...
हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कोतवाली क्षेत्र के गांव करनखाल निवासी विवाहिता की मौत हैंगिंग के चलते हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। बुधवार दोपहर बाद पुलिस को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली।
गांव निवासी राहुल की 22 वर्षीया पत्नी दानवती का शव सोमवार दोपहर बाद कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। बताया जा रहा है कि दानवती का पति राहुल गांव में एक किसान की ईख बुवाई कराने गया था। उसकी मां व बहन दोपहर बाद खेत से घर लौटीं तो देखा कि कमरा भीतर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद कमरा नहीं खुला तो उन्होंने शोर मचा दिया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। दरवाजे के झरोखों से झांककर देखा तो दानवती का शव छत के कुंडे से लटका हुआ था। ग्रामीणों ने दानवती के मायके जनपद संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी परिजनों को खबर की। देर रात मायके वाले मौके पर पहुंचे और दानवती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पति राहुल समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग बताया गया है। ऐसा कोई क्लू नहीं मिला है जो हत्या की ओर इशारा करता हो। दानवती की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।