व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेज धर्मगुरु को दी जान से मारने की धमकी
Amroha News - अमरोहा। धर्मगुरु को जान से मारने की धमकी दी गई। मोबाइल नंबर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल टीम मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है।
धर्मगुरु को जान से मारने की धमकी दी गई। मोबाइल नंबर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल टीम मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है। अमरोहा देहाता थाना क्षेत्र के गांव नौहरान निवासी अहमद हसन शहर के मोहल्ला मोहल्ला अहमद नगर में रहते हैं, वह धर्मगुरु हैं। उनका आरोप है कि बीती सात अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से मिस्ड कॉल आई। इसके बाद व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेजे गए, जिनमें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित अहमद हसन ने ट्रूकॉलर पर सर्च किया तो आरोपी का नाम सुफियान अंसारी दिखाया गया। पीड़ित अहमद हसन ने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साइबर सेल टीम मोबाइल नंबर की आईडी ट्रेस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।