Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRelief there will be no shortage of oxygen on CHC

राहत : सीएचसी पर नहीं होगी आक्सीजन की किल्लत

Amroha News - कोरोना काल में हर तरफ बनी ऑक्सीजन की किल्लत के बीच राहत भरी खबर है। शहर निवासी एक व्यापारी ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य प्रशासन को दस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 7 May 2021 11:51 PM
share Share
Follow Us on
राहत : सीएचसी पर नहीं होगी आक्सीजन की किल्लत

मंडी धनौरा। हिन्दुस्तान

कोरोना काल में हर तरफ बनी ऑक्सीजन की किल्लत के बीच राहत भरी खबर है। शहर निवासी एक व्यापारी ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य प्रशासन को दस ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं। इसके बाद शहर सीएचसी पर ऑक्सीजन की किल्लत नहीं बनने की बात कही जा रही है।

एसडीएम मांगेराम चौहान के मुताबिक शहर के बाईपास रोड निवासी लोहा व्यापारी सर्वेंद्र त्यागी पुत्र सत्यवीर सिंह ने दस ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति सीएचसी प्रशासन को देने की बात कही है। सर्वेंद्र ने अपने इस प्रयास को आगे भी लगातार जारी रखने की बात कही। इसके बाद सीएचसी पर ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलने की आस बंधी है। उधर, एसडीएम ने कोरोना कफ्र्यू को लेकर शासन स्तर से जारी नई गाइडलाइन को भी स्थानीय स्तर पर जारी किया है। बताया कि अब शहर में फल, सब्जी व दूध आदि की दुकान सुबह सात से नौ बजे तक खुल सकेंगी। मेडिकल स्टोर पूरे दिन खुलेंगे। खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी भी की जा सकेगी। नियमों के उल्लंघन पर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आम लोगो से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही बचाव से जुड़े दूसरे जरूरी उपाय करने की अपील उन्होंने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें