अमरोहा में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का त्योहार
Amroha News - भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना की है। भाइयों ने...
भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना की है। भाइयों ने बहनों को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लिया है। त्योहार के चलते जिले में चहल-पहल का माहौल है।
रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को जिले भर में मनाया जा रहा है। सुबह 9 बजकर 28 मिनट तक भद्रा का साया रहा। भद्रा समाप्त होने के बाद से राखियाँ बांधने का सिलसिला शुरू हो गया है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर सुंदर सुंदर राखी बांधी हैं। उनके माथे का तिलक किया है और मिठाइयों से मुंह मीठा कराया है। भाइयों की लंबी उम्र के लिए बहनों ने ईश्वर से कामना की है।
भाइयों ने बहनों को उपहार आदि देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया है। त्योहार को लेकर घरों में चहल-पहल का माहौल है। कहीं बहनों ने भाइयों के घर पहुंचकर राखी बांधी। तो कहीं भाइयों ने बहनों के घर पहुंच कर राखी बंधवाई। एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा हुआ है। बाजार में भी चहल-पहल देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।