Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाRakesh Tikait Warns Farmers of Land Threats Urges Unity

किसान की जमीनों पर सरकार की नजर : राकेश टिकैत

गजरौला में भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को चेतावनी दी कि सरकार उनकी जमीनों पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसान संगठित नहीं हुए, तो उन्हें अपने खेतों में मजदूरी करनी पड़ेगी। टिकैत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 14 Sep 2024 07:09 PM
share Share

गजरौला। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की नजर किसान की जमीनों पर है। संगठित होने पर ही किसान अपनी जमीनों को बचा सकते हैं। अगर इस वक्त किसान जागरूक नहीं हुआ तो आने वाले समय में उन्हें अपने ही खेतों में मजदूरी करनी पड़ेगी। शनिवार दोपहर क्षेत्र के गांव मोहरका पट्टी में राकेश टिकैत का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। वह खुद ट्रैक्टर चलाकर गांव में घूमते हुए जनसभा स्थल तक पहुंचे। जनसभा स्थल पर संगठन पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों को फ्री बिजली देने की बात कह रही है, दूसरी तरफ बिजली के मीटर भी लगाए जा रहे हैं। सरकार की यह कैसी फ्री बिजली है। इसके बारे में पता नहीं चल रहा। किसानों की फसलों के दाम नहीं बढ़ रहे। बीते एक साल में दूध के दाम भी कम हुए हैं। कहा कि तानाशाही सरकार का मुकाबला ताकत से होगा और ताकत संगठित होने से आएगी। आरोप लगाया कि सरकार फिर से हिन्दू-मुस्लिम को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। अब लोगों को जागरुक होने की जरूरत है। वह लड़ाई झगड़े छोड़कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में जुट जाए। कहा कि व्यापारी किसानों की जमीन खरीदकर उसमें अपना पैसा लगा रहा है यह भी एक षड़यंत्र का हिस्सा है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह ने भी किसानों से संगठित होने का आह्वान किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी दानवीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयकीरत सिंह, युवा मंडलाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष अमरोहा मोहन बेनिवाल, रशीद आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें