राजस्थान में बैंक मैनेजर से 15 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
Amroha News - अमरोहा। राजस्थान में बैंक मैनेजर से 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय स्तर पर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राज
राजस्थान में बैंक मैनेजर से 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय स्तर पर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राजस्थान पुलिस अपने साथ ले गई। मंगलवार देर शाम राजस्थान के जिला सवाई माधोपुर के साइबर थाने के दारोगा मोहम्मद फय्याज टीम के साथ डिडौली कोतवाली पहुंचे। यहां आमद दर्ज कराई व डिडौली पुलिस के साथ क्षेत्र के गांव असगरीपुर में जहीर आलम के घर पर दबिश दी। यहां से उसके बेटे सलीम अहमद को गिरफ्तार किया। बुधवार सुबह सलीम को साथ लेकर टीम राजस्थान रवाना हो गई। डिडौली प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि सलीम के खिलाफ सवाई माधोपुर साइबर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। बीते साल जुलाई में वहां एक बैंक मैनेजर ने सलीम पर 15 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था। राजस्थान पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।