Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाRailway Pilot s Wedding Disrupted by Claiming Ex-Girlfriend

लोको पायलट के लगन में युवती का हंगामा, बैरंग लौटा दुल्हन पक्ष

हसनपुर, संवाददाता। रेलवे के लोको पायलट की लगन के दौरान अचानक पहुंची संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। उसने

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 12 Nov 2024 12:13 AM
share Share

रेलवे के लोको पायलट की लगन के दौरान अचानक पहुंची संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। उसने दावा किया कि लोको पायलट से उसके प्रेम संबंध है और दोनों ने शादी भी कर रखी है। हंगामे के बाद लगन लेकर आए दुल्हन पक्ष के लोग बैरंग लौट गए। हालांकि, सोमवार को हुई पंचायत के बाद मंगलवार को निर्धारित समय पर बारात जाना तय हुआ है। जानकारी के अनुसार सैदनगली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक रेलवे में लोको पायलट है। उसकी शादी मुरादाबाद निवासी युवती से तय हुई है। रविवार रात दुल्हन पक्ष के लोग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक लगन चढ़ाने आए थे। लगन की तैयारी चल रही थी कि इस दौरान संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र निवासी एक युवती मौके पर पहुंच गई व हंगामा शुरू किया। कहा कि लोको पायलट से 10 साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों ने शादी भी कर रखी है। यह सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग सकते में आ गए। हालांकि, लोको पायलट ने युवती के दावे को नकारते हुए वहां मौजूद लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पूरे मामले से नाराज दुल्हन के परिजन बैरंग लौट गए। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठी जिसमें सामने आया कि युवती द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। लिहाजा मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बारात मुरादाबाद जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष रमेश सहरावत ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें