Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRailway Employee Dies of Heart Attack on Duty at Platform Two

ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मी की हार्ट अटैक से मौत

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना प्लेटफार्म नंबर दो की बताई जा रही है। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले रेलव

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 1 Feb 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मी की हार्ट अटैक से मौत

ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना प्लेटफार्म नंबर दो की बताई जा रही है। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले रेलवे कर्मी को सीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते वक्त कर्मी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला भानपुर खालसा निवासी लल्लू सिंह गजरौला रेलवे स्टेशन पर प्वाइंट्स मैन के पद पर तैनात थे। गुरुवार रात उनकी ड्यूटी प्लेट फार्म नंबर दो पर थी। इसी दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उनके परिजनों को इस बाबत जानकारी दी। एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने बताया कि चिकित्सक के अनुसार लल्लू सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें