चकरोड पर कब्जे का आरोप, एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
Amroha News - कांकाठेर गांव के ग्रामीणों ने अवैध कब्जे के खिलाफ एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की मांग की, क्योंकि कई लोगों ने इसे अवैध रूप से अपने कब्जे में ले लिया है।...
चकरोड पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव कांकाठेर के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए चकरोड को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की चकरोड पर कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। कई बार कब्जाधारकों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कोई तवज्जों नहीं दी। कहा कि चकरोड करीब 40 साल पुरानी है। बताया कि चकरोड पर कब्जा होने से निकलने तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग करते हुए कहा कि चकरोड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर कब्जा हटवाया जाए।
इस दौरान महताब, जितेंद्र, शहजाद, रघुवीर, राजेंद्र, मदन सिंह, नरेश कुमार, पुष्पा देवी, राजीव कुमार, जयपाल सिंह, राजेंद्र, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।