Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाPrivate forms can be filled online from 16 centers in Amroha

अमरोहा में 16 केंद्रों से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे प्राइवेट फार्म

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्राइवेट परीक्षा के फार्म भरवाने के लिए बोर्ड स्तर से जिले के 16 कालेजों को अधिकृत किया गया है। कालेजों को फार्म अग्रसारण/पंजीकरण केंद्र बनाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 30 July 2020 11:31 AM
share Share

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्राइवेट परीक्षा के फार्म भरवाने के लिए बोर्ड स्तर से जिले के 16 कालेजों को अधिकृत किया गया है। कालेजों को फार्म अग्रसारण/पंजीकरण केंद्र बनाया गया है।

शैक्षिक सत्र 2020-21 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरवाने का कार्यक्रम बोर्ड ने जारी कर दिया है। संस्थागत छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म संबंधित कालेजों के स्तर पर भरवाए जा रहे हैं। प्राइवेट परीक्षा के फार्म भरवाने के लिए जिले में 16 कालेजों को अधिकृत कर पंजीकरण केंद्र बनाया गया है। पंजीकृत केंद्र हाईस्कूल परीक्षा के लिए 250 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 150 से अधिक परीक्षा फार्म नहीं भरवा सकेंगे। छात्र-छात्राओं को पंजीकृत केंद्रों से ही प्राइवेट परीक्षा के लिए फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा किसी भी कॉलेज से फार्म नहीं भरा जा सकेगा। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने इस बाबत छात्र-छात्राओं को जागरुक किए जाने की बात कही।

इन केंद्रों से भर सकेंगे फॉर्म

-राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा

-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा

-गांधी इंटर कॉलेज धनौरा

-राजकीय इंद्रावती इंटर कॉलेज बछरायूं

-सुखदेवी इंटर कॉलेज हसनपुर

-राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर

-राजकीय हाईस्कूल बछरायूं

-राजकीय हाईस्कूल झुंडी माफी

-राजकीय हाई स्कूल याकूबपुर

-राजकीय हाई स्कूल मिठठेपुर कला

-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज बुढ़नपुर

-राजकीय इंटर कॉलेज धनौरा उर्फ मुरादनगर

-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज गजस्थल

-आंबेडकर राजकीय इंटर कॉलेज उझारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें