Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPrincipal Charged for Issuing Fake Transfer Certificate in Rape Case of Minor Victim

अनपढ़ नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की फर्जी टीसी जारी करने वाले स्कूल प्रधानाचार्य पर मुकदमा

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। अनपढ़ नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की फर्जी टीसी जारी करने के मामले में स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई बीते द

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 11 Jan 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on

अनपढ़ नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की फर्जी टीसी जारी करने के मामले में स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई बीते दिनों समाधान दिवस में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित समाधान दिवस के दौरान डीएम निधि गुप्ता वत्स से कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने बताया था कि उसकी 13 वर्षीया बेटी बीते साल ईख छीलने खेत पर गई थी। इस दौरान गांव निवासी युवक ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया था। डर की वजह से बेटी ने घर पर इस बावत तब कोई जानकारी नहीं दी। बीते अक्तूबर माह में जब उसे पेट दर्द हुआ तो जांच में सामने आया कि वह गर्भवती है। इसके बाद पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। नगर के एक अस्पताल में करीब छह माह के अविकसित भ्रूण को उसने जन्म दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ बीती पांच अक्तूबर को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पीड़िता के नाबालिग होने की वजह से आरोपी पर पाक्सो एक्ट भी लगा। वहीं पीड़िता के पिता ने डीएम को सामने बताया कि आरोपी के परिजनों ने उसकी बेटी को बालिग दर्शाने के लिए थाना सैदनगली के गांव भटोला शर्की के एक स्कूल से फर्जी टीसी बनवा ली है। दावा किया कि उसकी बेटी कभी किसी स्कूल में पढ़ने ही नहीं गई। डीएम ने मामले की जांच बीईओ व सीओ को सौंपी थी। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता के भाई की तहरीर पर महाराजा शूरसेन जूनियर हाई स्कूल भटोला शर्की के प्रधानाचार्य रामस्वरूप के खिलाफ फर्जी टीसी जारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें