पीएम आवास योजना ग्रामीण का सर्वे शुरू
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए अब पात्रों को ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अधिकारी-कर्मचारी खुद गांवों में ज
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए अब पात्रों को ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अधिकारी-कर्मचारी खुद गांवों में जाकर पात्रों का सर्वे करने के साथ ही डाटा फीड करेंगे। पात्र लोग मोबाइल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। छूटे हुए पात्रों का सर्वे कराया जा रहा है। अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं, आवेदक मोबाइल के जरिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, वेबसाइट खोल दी गई है। आवेदन के बाद सर्वे से वास्तविक स्थिति का पता करते हुए योजना का लाभ दिलाया जाएगा। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सर्वे के लिए लेखपाल, सचिव, एडीओ पंचायत, जेई लघु सिंचाई, आरईडी आदि की ड्यूटी लगाई गई है। योजना में महिला मुखिया के नाम से ही आवेदन होगा। ऑनलाइन आवेदन में बैंक डिटेल, आधार नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक जिले में सर्वे शुरू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।