चुनाव हारी प्रधान पद की प्रत्याशी के पति की मौत
-परिजनों ने मतगणना में धांधली के सदमे में जान जाने की कही बात-परिजनों ने मतगणना में धांधली के सदमे में जान जाने की कही बात-परिजनों ने मतगणना में...
हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
विकास खंड की ग्राम पंचायत बाईखेड़ा में चुनाव हारी प्रधान पद की प्रत्याशी के पति की मौत हो गई। परिजनों ने मतगणना में धांधली के चलते सदमे में मौत होने की बात कही। जिलाधिकारी को जानकारी देकर पुनर्मतगणना कराने की मांग की।
गांव निवासी जयपाल सिंह की पत्नी छोटी देवी ने प्रधान पद का चुनाव लड़ा था। छोटी के परिजनों का कहना है कि मतगणना के दौरान धांधली की गई। प्रतिद्वंदी दूसरी प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया। जयपाल सिंह व उनके एजेंटों ने धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा से मतगणना कराने की मांग भी की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बताया कि मतगणना के दौरान मौजूद प्रभारी निरीक्षक अपराध राजकुमार सरोज ने एसडीएम से शिकायत करने के लिए कहा लेकिन एसडीएम मौजूद नहीं थे। परिजनों का कहना है कि चुनाव में धांधली के चलते हुई पत्नी की हार के सदमे से जयपाल जूझ रहे थे। मंगलवार सुबह इसी के चलते उनकी मौत हो गई। कहा कि पुनर्मतगणना हो जाती तो जयपाल सिंह की जान नहीं जाती। चंपत, प्रकाश, विजेंद्र, सुखवीर, ऋषिपाल सिंह, राकेश, देशराज सिंह, कमल व नौरतन सिंह आदि ग्रामीणों ने भी इस बावत डीएम को जानकारी देते हुए पुनर्मतगणना कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।