नवरात्रों को लेकर तैयारी शुरू, गुलजार हुए बाजार
नवरात्र की तैयारियों में लोग जुट गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुर्गा मंदिरों की साफ-सफाई व रंगरोगन का कार्य शुरू हो गया है।...
गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद
नवरात्र की तैयारियों में लोग जुट गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुर्गा मंदिरों की साफ-सफाई व रंगरोगन का कार्य शुरू हो गया है। बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजने लगीं हैं। जिसके चलते बाजारों में एक बार फिर से से रौनक दिखने लगी है। लॉकडाउन की मार झेल रहे दुकानदारों के भी चेहरे खिले दिख रहे हैं। कोविड-19 को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार व्यवस्था की जा रही है।
17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। जिसे लेकर घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर देवी के मंदिरों में भी भी रंगाई-पुताई व साफ-सफाई काम हो रहा है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। कोरोना संक्रमण के बीच लोगों ने घरों से बाहर निकलकर नवरात्रों को लेकर खरीदारी करनी शुरू कर दी है। श्रद्धालु सबसे ज्यादा मां दुर्गा के आठों रूप से मूर्तियां खरीद रहे हैं। इसके अलावा चुनरी व पूजा की सामग्री भी खरीदी जा रही है। मंगलवार को लोगों ने दिनभर खरीदारी की। दुकानें भी सजी हुई हैं। शहर के गंगा प्याऊ मंदिर के अलावा, स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर आदि में तैयारियां चल रही हैं।
फलों के दामों में आया उछाल
गजरौला। नवरात्र शुरू होने से पहले ही फलों के दामों में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गई है। अभी तक सेब का मूल्य 80 रुपये प्रति किलो था लेकिन मंगलवार को मार्केट में सेब 100 रुपये किलो बिका। इसके अलावा केले के दाम 50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 रुपये हो गए हैं। अनार भी 20 रुपये महंगा हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।