गजरौला में नामांकन को लेकर तैयारी पूरी, छावनी में तब्दील होगा स्टेशन रोड
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ब्लाक परिसर से ग्राम प्रधान के अलावा बीडीसी...
गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ब्लाक परिसर से ग्राम प्रधान के अलावा बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की बिक्री हो रही है। सात व आठ अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इस दौरान स्टेशन रोड पुलिस छावनी में तब्दील होगा। भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाएगी। प्रत्याशी के साथ उसके प्रस्तावक ही नामांकन पत्र दाखिल करने जा सकेंगे। सोमवार को एसडीएम व सीओ ने नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां का जायजा लिया।
सात व आठ अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। सोमवार को एसडीएम मांगेराम चौहान व सीओ सतेंद्र कुमार ने ब्लाक पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर पुलिस ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि स्टेशन रोड पर पुलिस फोर्स तैनात रही। वाहनों के इंदिरा चौक व खाद गूजर चौराहा के निकट वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाएगी। नामांकन के लिए प्रत्याशी व उसका प्रस्तावक को ही जाने दिया जाएगा। गजरौला पुलिस के अलावा रजबपुर थाने की पुलिस व एक प्लाटून पीएसी भी सुरक्षा में लगाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था भानपुर मार्ग पर की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेरिकेडिंग की जाएगी।
ब्लाक परिसर में किया सेनिटाइजेशन
गजरौला। ब्लाक परिसर में नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की कार्रवाई चल रही है। जिसके चलते ब्लाक मे दिनभर भीड़ लगी रहती है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को ब्लाक परिसर में नगर पालिका की टीम ने सेनिटाइजेशन किया। इसका अलावा अधिकारियों व ब्लाक के कर्मचारियों ने लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरुक किया। साथ ही बिना मास्क के ब्लाक में जाने से रोक भी लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।