नौगावां सादात में मारपीट में घायल गर्भवती महिला की मौत
Amroha News - बिजली के बिल को लेकर भाइयों के बीच हुई मारपीट में गर्भवती महिला रेनू घायल हो गई। पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने पति, देवर और देवरानी के खिलाफ...
बिजली बिल को लेकर भाइयों के बीच हो रही मारपीट में बीच-बचाव के दौरान गर्भवती घायल हो गई। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मायके वालों ने पति, देवर व देवरानी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मुनीमपुर की है। यहां रहने वाले विजयपाल सिंह की शादी चार साल पहले क्षेत्र के ही गांव उमरीजानिब गर्व निवासी होमपाल सिंह की बेटी रेनू के साथ हुई थी। परिवार में एक बच्चा भी है। मंगलवार को बिजली के बिल को लेकर विजयपाल सिंह की छोटे भाई भगत सिंह से कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते दोनों भाइयों के बीच मारपीट होने लगी। इस पर विजयपाल की गर्भवती पत्नी रेनू उन्हें बचाने पहुंच गई। दोनों भाइयों के बीच हो रही मारपीट में रेनू भी घायल हो गई। हालत बिगडने पर पति ने उसे जोया रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मायके वाले भी आ गए तथा पुलिस को सूचना दे दी। मारपीट के बाद हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल विवाहिता की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका के पिता ने पति, देवर व देवरानी के खिलाफ तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।