प्रभु संदेश भवन की छठी स्थापना वर्षगांठ मनाई गई
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मोहल्ला कोट स्थित प्रभु संदेश भवन की छठवीं स्थापना वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर केंद्र संचालिका बीके योगिता एवं बीके अर्चना ने...
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा मोहल्ला कोट स्थित प्रभु संदेश भवन की छठवीं स्थापना वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर केंद्र संचालिका बीके योगिता एवं बीके अर्चना ने बताया कि कैसे स्थानीय शाखा के द्वारा समाज के हित के लिए कार्य किया जा रहा है। बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का प्रयास ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय के द्वारा पूरे जोर शोर से किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरपर्सन शशि जैन एवं उनकी पुत्रवधू द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। चेयरपर्सन ने ब्रह्माकुमारीज बहनों को वर्षगांठ की बधाई देते संस्था के कार्यो की सराहना करते कहा कि यह संस्था मेडिटेशन के माध्यम से संस्कार परिवर्तन का बहुत अच्छा कार्य कर रही है। मेडिटेशन के माध्यम से समस्याओं का समाधान, जो आज मनुष्य के लिए बहुत आवश्यक है। बहुत ही सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम का संचालन बीके अर्चना ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी भाई बहनों को राजयोग के माध्यम से शांति की अनुभूति भी कराई गई। इस मौके पर उमेश, सुनील, अनुभव, होरिलाल, नरेश, लवली, दिनेश, राकेश, प्रवेश, पुरुषोत्तम सुखलेस, विद्यांशु, सुनील कुमार, मंजू, किरण, भारती, सुमन, पूनम आदि उपिस्थत रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।