फैक्ट्री पर बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप
Amroha News - बछरायूं में एक फैक्ट्री पर विद्युत विभाग ने छापेमारी की, जहां 1200 किलोवाट का कनेक्शन था। फैक्ट्री के चालू महीने का बिल कम आने पर कार्रवाई की गई। बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है, जबकि संचालक का कहना...

बछरायूं। स्थानीय अमरोहा मार्ग पर संचालित एक फैक्ट्री पर शुक्रवार को विद्युत विभाग ने छापामार कार्रवाई की। फैक्ट्री पर 1200 किलोवाट का कनेक्शन है। फैक्ट्री का चालू महीने का बिल बीते महीने के मुकाबले कम आने की बात कही गई थी। शक के आधार पर टीम ने कार्रवाई की है। शनिवार को मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। विभागीय अधिशासी अभियंता ने बताया कि फैक्ट्री पर बिजली चोरी मिली है, रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जुर्माने को लेकर गणना की जा रही है, राशि करोड़ों में भी हो सकती है। उधर, फैक्ट्री संचालक का कहना है कि विभाग ने उनकी ग्रामीण क्षेत्र में लगी फैक्ट्री को शहरी क्षेत्र में दिखाकर 65 लाख रुपये की जबरन वसूली की थी। इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया था। बिजली विभाग इसी बात को लेकर रंजिश रख रहा है और यही वजह है कि छापामार कार्रवाई की गई है। बिजली चोरी के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।