बिजली विभाग की लापरवाही से सूख रही संभल के किसानों की फसल, शिकायत
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता बिजली विभाग की लापरवाही के चलते संभल जनपद के 25 किसानों के नलकूप ठप हैं। सैकड़ों बीघा भूमि में ईख, मक्का व मेंथा आदि फसल की सिंचाई न

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते संभल जनपद के 25 किसानों के नलकूप ठप हैं। सैकड़ों बीघा भूमि में ईख, मक्का व मेंथा आदि फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते फसलें सूखने के कगार पर हैं। आरोप है कि फुंके ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर आठ हजार रुपयों की मांग की जा रही है। विभाग के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। तहसील क्षेत्र के रम्पुरा बिजली घर से जनपद संभल के मांडली समसपुर गांव के तमाम नलकूपों को बिजली आपूर्ति होती है। गांव निवासी किसान पीरबख्श व नासिर का कहना है कि लगभग 15 दिन पहले दो ट्रांसफार्मर फुंक गए थे। बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। अवर अभियंता से भी शिकायत करते हुए नए ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की गई। पीरबख्श के बेटे अरशद का आरोप है कि अवर अभियंता ने लाइनमैन से संपर्क करने के लिए कह दिया। लाइनमैन ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर 8000 रुपया मांग रहा है। किसानों ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से करने के संग विभाग के पोर्टल पर भी की है। बताया जा रहा है कि लगभग दो ट्रांसफार्मर ठप होने से इनसे जुड़े 25 से अधिक नलकूप ठप हो गए हैं, जिससे सैकडों बीघा भूमि में बाेई मक्का, ईख व मेंथा की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी में फसल सूख रही है। किसानों का कहना है कि वह बिल भी जमा कर चुके हैं लेकिन, इसके बाद भी अधिकारी समस्या निराकरण को तवज्जो नहीं दे रहे। जल्द से जल्द समस्या समाधान की गुहार लगाई है। उधर, एसडीओ देहात राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि अब तक मामला जानकारी में नहीं था। अवर अभियंता को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।