पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई सायमा की हत्या की पुष्टि ...तो खारिज होगी सायमा के खिलाफ दर्ज हत्या की रिपोर्ट!
डिडौली के सैंतली निवासी सायमा की गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने के बाद पुलिस ने तीनों हत्याओं को अंजाम देने के आरोपी की तलाश तेज कर दी है। सैंतली निवासी आसिफ की पत्नी...
डिडौली के सैंतली निवासी सायमा की गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने के बाद पुलिस ने तीनों हत्याओं को अंजाम देने के आरोपी की तलाश तेज कर दी है। सैंतली निवासी आसिफ की पत्नी सायमा की गुरुवार सुबह गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
अब तक पुलिस का ध्यान सायमा की आत्महत्या व उसके द्वारा मासूमों की हत्या किए जाने पर ही केंद्रित था। मगर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सायमा की हत्या किए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस कातिल की तलाश में जुटी है। कातिल कौन है, इसका पता लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है। मां-बेटी, बेटे का हत्यारा कौन है, उस तक पहुंचने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर काम कर रही है। क्योंकि पुलिस की जांच मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही अब तक टिकी थी। उधर, घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई ठोस सुराग कातिल को लेकर नहीं मिल सका है। एएसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारा आसपास ही छिपा है, जल्द उसकी गिरफ्तारी कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।