Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाPolice will be deployed in plain clothes to observe Corona curfew

कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सादे कपड़ों में होगी पुलिस की तैनाती

-बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों के साथ ही दुकान खोलने वाले व्यापारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने लिए सादे कपड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 9 May 2021 11:12 PM
share Share

मंडी धनौरा/बछरायूं। हिटी

कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड पर आए हैं। लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती शहर में की जाएगी।

शासन स्तर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सुबह सात से नौ बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़ी दुकानों को खोला जा सकता है। होम डिलीवरी के लिए पालिका प्रशासन स्तर से व्यापारियों को पास भी जारी किए गए हैं। इसके उलट कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि जैसी गैर जरूरी उत्पादों की दुकानों को कुछ व्यापारी लापरवाही पूर्वक खोल रहे हैं। आम लोग भी बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं। पुलिस की सख्ती का भी उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। समस्या से पार पाने के लिए अब शहर में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर कार्रवाई करने का प्लान पुलिस अधिकारियों ने तैयार किया है। मंडी धनौरा प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने सोमवार से शहर में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन कराने की बात कही। बछरायूं प्रभारी निरीक्षक पंकज वर्मा ने भी इस ओर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही। बताया कि रविवार को भी पुलिस ने अभियान चलाकर दुकान खोलने व मास्क नहीं पहनने के दोषी आठ लोगों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें