Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Prepare Route Diversions for Kanwar Yatra Amid Increased Devotee Traffic

पुलिस ने शुरू की रूट डायवर्जन की तैयारी, चौराहों पर की बैरिकेडिंग

Amroha News - कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन की तैयारी की है। महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। बैरिकेडिंग की गई है और अवैध कटों को बंद कराया जा रहा है। पुलिसकर्मियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 22 Feb 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने शुरू की रूट डायवर्जन की तैयारी, चौराहों पर की बैरिकेडिंग

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन की तैयारी शुरू कर दी है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। नेशनल हाईवे पर बने अवैध कटों को भी बंद कराया जा रहा है। इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। शिवभक्तों ने हरिद्वार जाना शुरू कर दिया है। कुछ कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल भरकर लौट भी रहे हैं। 22 फरवरी से कांवड़ियों की संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम सख्त करने शुरू कर दिए हैं। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर गजरौला में इंदिरा चौक पर बैरिकेडिंग की गई है। कांवड़ियों के आवागमन के लिए एक तरफ की सड़क खाली छोड़ी गई है, दूसरी तरफ की सड़क से वाहनों को निकाला जाएगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रूट पूरी तरह डायवर्ट किया जाएगा। वहीं नेशनल हाईवे पर बने अवैध कटों को भी बंद कराया जा रहा है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिले के दूसरे थानों की पुलिस की ड्यूटी भी यहां लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें