Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाPolice Officer Attacked by Wedding Guests While Clearing Road Gunfire Erupts

सड़क पर डांस करने से रोकने पर बारातियों ने सिपाही को पीटा

हसनपुर, संवाददाता। डीजे पर डांस कर रहे बारातियों को सड़क से हटने के लिए कहना सिपाही को भारी पड़ गया। आरोप है कि बारातियों ने लैपर्ड पर तैनात सिपाही क

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 24 Nov 2024 01:24 AM
share Share

डीजे पर डांस कर रहे बारातियों को सड़क से हटने के लिए कहना सिपाही को भारी पड़ गया। आरोप है कि बारातियों ने लैपर्ड पर तैनात सिपाही की पिटाई करने के साथ ही पिस्टल छीनने का प्रयास किया। सिपाही ने हवाई फायरिंग कर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। सिपाही की तहरीर पर पूर्व जिपं सदस्य समेत पांच नामजद व 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लैपर्ड-17 पर तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह का कहना है कि शुक्रवार रात वह होमगार्ड मदनपाल के साथ रात्रि गश्त करता हुआ गजरौला-संभल बाईपास पर मैथिली गार्डन के सामने पहुंचा था। इसी दौरान शादी समारोह में आए बाराती सड़क पर डांस कर रहे थे। जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रहा था। नरेंद्र के मुताबिक वह जाम खुलवाने के लिए अपनी लैपर्ड बाइक सड़क किनारे खड़ी कर डांस कर रहे बारातियों को समझाने लगा। आरोप है कि शराब के नशे में धुत बारातियों ने उस पर हमला बोलते हुए मारपीट कर दी। सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया। अपने को बचाने के लिए नरेंद्र ने हवाई फायर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और सिपाही व होमगार्ड को बारातियों के चंगुल से छुड़ाने के बाद हालात पर काबू कर यातायात सुचारू कराया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही नरेंद्र की तहरीर पर रहरा थाना क्षेत्र के गांव महरपुर निवासी बंटी व जेबड़ा निवासी सिंटू गुर्जर, कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली निवासी शिवम, सैदनगली के सुतारी निवासी कपिल और पूर्व जिपं सदस्य पिंटू गुर्जर उर्फ भूपेंद्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बाबत पिंटू गुर्जर का कहना है कि सिपाही नुमाइश ग्राउंड की ओर से किसी संदिग्ध व्यक्ति का पीछा करते हुए बारात में घुस आया था। विरोध जताने पर सिपाही ने हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद बारात में अफरातफरी मच गई। सिपाही के साथ मारपीट करने व पिस्टल छीनने की कोशिश का आरोप निराधार है। मैं मामले को निपटाने में लगा था लेकिन मुझे ही आरोपी बना दिया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें