Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाPolice involved in solving the mystery of Syama murder case

सायमा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

-पांच दिन बाद भी डिडौली कोतवाली पुलिस की प्रगति सिफरसायमा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने उलझी पुलिससायमा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने उलझी पुलिससायमा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने उलझी पुलिससायमा हत्याकांड...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 18 Feb 2020 12:36 AM
share Share

उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व मधुबनी समेत आसपास के जिलों में रविवार को तेज आंधी-पानी के साथ ओला गिरने से भारी नुकसान हुआ। कई घर व दुकानों के एस्बेस्टस उड़ गए। मसूर व तिलहन की तैयार फसलों को भी क्षति पहुंची है। गेंहू की बाली लगी फसल गिर गई है। कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक असर औराई व इसके आसपास के इलाकों में रहा। रात करीब नौ बजे तेज आंधी-पानी से बागमती उत्तरी व दक्षिणी तटबंध पर बसे दर्जनों विस्थापित परिवारों के झोपड़ीनुमा आशियाने उड़ गए। विस्थापित परिवार खुले आसमान के नीचे बारिश के बीच पॉलीथिन के सहारे रहने को विवश हो गए। वहीं सिमरी चौक, भैरवस्थान, रामनगर, पानापुर, औराई बाजार, औराई चौक, आलमपुर सिमरी समेत कई जगहों पर दुकानों के एस्बेस्टस उड़ गए।

रामखेतारी के किसान अशोक ठाकुर ने बताया कि मसूर व तिलहन की तैयार फसल काटने के बाद सूखने के लिए खेत में रखी थी। आंधी-पानी के प्रभाव से फसल की उपज आधी हो जाएगी। औराई के राकेश राय, नगेन्द्र राय ने बताया कि तेज आंधी से कई घरों की खिड़कियां भी टूट गईं। गायघाट में भी आंधी-पानी व ओलावृष्टि की सूचना है।

मधुबनी: करीब आधे घंटे तक होती रही ओलावृष्टि

मधुबनी के बाबूबरही, खजौली, बासोपट्टी, हरलाखी व मधेपुर में भी रविवार की सुबह आंधी व बारिश के साथ ओला गिरने से भारी नुकसान हुआ है। खजौली प्रखंड क्षेत्र में कई घरों की एसबेस्टस की छत क्षतिग्रत हो गयी। रबी फसल गेंहू, प्याज, अरहर, लीची, आम व दलहनी फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। प्रखंड के ठाहर, सरावे ख़जौली, कन्हौली, मदना, सुक्की, कसमा, छौरही, भकुआ, मरार, सुक्की, महुआ, एकडरा, दतुआर, लक्ष्मीपुर, नरार सहित अन्य गांवों में भी क्षति हुई है।

सीतामढ़ी: आंधू-तूफान के साथ गिरे ओले

सीतामढ़ी में तेज-आंधी तूफान के साथ ओले गिरे। इससे गेहूं, मक्का, साग-सब्जी व दलहनी फसले को भारी नुकसान पहुंचा है। रीगा, बाजपट्टी, सुप्पी में तेज आंधी- तूफान के साथ ओले गिरे। इससे खपरैल घर के छप्पर क्षतिग्रस्त हो गए। ओलावृष्टि के दौरान सड़क पर सफर करने वाले लोग जो जहां थे वहीं छिप गये। डुमरा समेत अन्य विभिन्न प्रखंडों में तेज बारिश हुई। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक राम ईश्वर प्रसाद ने बताया 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

पूर्वी चंपारण: ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

पूर्वी चम्पारण के ढाका और छौड़ादानो प्रखंड में भी देर शाम आयी तेज आंधी और इसके बाद हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि यहां से किसी के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें