रास्ता भटके मासूम को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
Amroha News - चौकी पुलिस ने रास्ता भटके आठ साल के मासूम को परिजनों की सुपुर्दगी में दिया। लैपर्ड पर तैनात कांस्टेबल मोनू प्रताप व अनुज कुमार रविवार को शहर में...
मंडी धनौरा। संवाददाता
चौकी पुलिस ने रास्ता भटके आठ साल के मासूम को परिजनों की सुपुर्दगी में दिया। लैपर्ड पर तैनात कांस्टेबल मोनू प्रताप व अनुज कुमार रविवार को शहर में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान सूचना मिली कि बाजार में एक मासूम बच्चा घर का रास्ता भटक कर रो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सुपुर्दगी में लिया। परिजनों की तलाश शुरू की। पूछताछ में उसने अपना नाम आतिफ पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला अंदू खां नजीबाबाद जिला बिजनौर बताया। इसके बाद पुलिस ने नजीबाबाद थाना पुलिस से संपर्क साधा। पता चला कि मासूम नगर के मोहल्ला कटरा में रिश्तेदारी में आया हुआ था। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली। चौकी प्रभारी रमेश सिंह ने बच्चे को परिजन के सुपुर्द करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।